पीसीएस 2025 के लिए 626387 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
Prayagraj News - प्रयागराज में आयोजित पीसीएस परीक्षा 2025 के लिए 626387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। एक पद के लिए औसतन 2983 अभ्यर्थी हैं। प्रारंभिक...
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) परीक्षा 2025 के लिए 626387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। वर्तमान में विज्ञापित 210 पद से तुलना करें तो एक पद के लिए औसतन 2,983 अभ्यर्थी मैदान में हैं। हालांकि इस भर्ती में प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित तक मिलने वाले सभी रिक्त पद जोड़ने का नियम है। इसलिए पदों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। खास बात यह है कि दो साल बाद अभ्यर्थियों का आंकड़ा छह लाख के पार गया है। इससे पहले पीसीएस 2022 में 602974 जबकि 2021 में रिकॉर्ड 691173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
आयोग की ओर से 12 अक्तूबर को पीसीएस 2025 की प्रारंभिक परीक्षा कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।