छात्र आंदोलन की बड़ी जीत, एक दिन में होगी पीसीएस प्री
प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों ने 2024 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराने की मांग को लेकर चार दिन तक प्रदर्शन किया। छात्रों के दबाव के चलते आयोग ने अपना निर्णय बदलते हुए परीक्षा एक दिन में...
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 एक दिन में कराने की मांग को लेकर चार दिन से आंदोलित प्रतियोगी छात्रों की आखिरकार जीत हुई। छात्रों के लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन के चलते उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को गुरुवार दोपहर बाद अपना फैसला वापस लेना पड़ा। सचिव अशोक कुमार ने पीसीएस प्री एक दिन में ही कराने की घोषणा की और आरओ/एआरओ 2023 प्री के संबंध में समिति का गठन किया है।
इससे पहले गुरुवार सुबह सादी वर्दी में पहुंचे पुलिसवालों ने आयोग के दो नंबर गेट से चार छात्रों को जबरिया उठा लिया। इस खींचतान में धरनारत छात्राओं को भी चोटें आईं। इसकी खबर फैलते ही हजारों छात्र आयोग पहुंच गए और एक बार फिर डबल लेयर बैरीकेडिंग गिराते हुए धरनास्थल पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। प्रशासन को जब लग गया कि छात्र पीछे हटने वाले नहीं है तब अध्यक्ष संजय श्रीनेत दोपहर तकरीबन 3:30 बजे भारी फोर्स की मौजूदगी में आयोग पहुंचे। जिसके बाद चार बजे यह घोषणा हो गई कि पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में ही कराई जाएगी।
आयोग के सचिव अशोक कुमार, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा के साथ दो नंबर गेट पर पहुंचे और घोषणा की कि मुख्यमंत्री की पहल पर छात्रों से सम्यक संवाद बनाकर आयोग ने यह निर्णय लिया है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की भांति एक दिन में कराई जाएगी। इतना सुनते ही हजारों छात्र खुशी से झूम उठे। ताली-थाली और भोंपू बजाकर जश्न मनाया। थोड़े समय बाद कुछ छात्र धरनास्थल छोड़कर जाने लगे। हालांकि आरओ/एआरओ भी एक दिन कराने पर की मांग को लेकर हजारों छात्र देररात तक धरने पर बैठे रहे। इस बीच सरकार ने आरओ/एआरओ प्री स्थगित कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।