भ्रामक सूचना फैलाने में चार टेलीग्राम चैनलों पर एफआईआर
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने आरओ/एआरओ परीक्षा की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन खत्म हो गया है। पुलिस ने भ्रामक सूचनाएं फैलाने वाले चार टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन...
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा एक दिन में कराने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन भले खत्म हो गया है। लेकिन प्रदर्शन के दौरान भ्रामक सूचनाएं फैलाकर प्रदर्शनकारी प्रतियोगी छात्रों को उकसाने वालों पर पुलिस अब शिकंजा कसने लगी है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम के माध्यम से भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने वाले चार चैनलों पर सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। सिविल लाइंस थाने में उपनिरीक्षक कृष्ण मुरारी चौरसिया ने तहरीर दी कि 11 नवंबर से प्रतियोगी छात्र एक दिन में आरओ/एआरओ की परीक्षा को कराने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें उग्र व हिंसक बनाने के लिए सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम के विभिन्न चैनलों पीसीएम अभ्यास, सामान्य अध्ययन एजुशाला, मेक आईएएस ऑफिसियल और पीसीएस मंथन से भ्रामक सूचनाएं अपलोड कर प्रचारित और प्रसारित की जा रही हैं। ताकि झूठी व भ्रामक सूचनाओं से प्रदर्शनकारी प्रतियोगी छात्र हिंसक और कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सके। इन टेलीग्राम चैनलों से भ्रामक सूचनाएं प्रचारित व प्रसारित की जा रही हैं। ऐसे में इन पर कार्रवाई आवश्यक है। इस संबंध में थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि एसआई कृष्ण मुरारी के तहरीर के आधार पर चार टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।