Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh PCS 2024 Preliminary Exam Answer Key Released

पीसीएस प्री परीक्षा की उत्तरकुंजी तीसरे दिन जारी

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2024 पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, प्रश्नपत्रों को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। अभ्यर्थियों को 31 दिसंबर तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 25 Dec 2024 08:34 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रविवार को आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी तीसरे दिन बुधवार को जारी कर दी। परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रकार के सामान्य अध्ययन प्रथम व सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र से संबंधित प्रश्नपत्रों को स्कैन कर प्रश्न एवं उनके उत्तर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जो 30 दिसंबर तक उपलब्ध रहेंगे। प्रश्नपत्रों के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को हाईलाइट व अंडरलाइन (आयताकार खाने में) कर दिया गया है। अभ्यर्थी प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न-पुस्तिका के बारकोड क्रम संख्या 2052153 एवं 3052009 के आधार पर उत्तरों का मिलान कर लें। यदि प्रश्न एवं उत्तरों के संबंध में कोई आपत्ति हो तो बार कोड क्रम संख्या एवं उसी के अनुसार सही विकल्पों का उल्लेख करते हुए निर्धारित प्रारूप पर डाक से या आयोग के काउंटर पर स्वयं उपस्थित होकर 31 दिसंबर की शाम पांच बजे तक किसी भी कार्यदिवस में उपलब्ध करा सकते हैं। बिना साक्ष्य या अपठनीय व असंगत साक्ष्य युक्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि व समय के बाद मिले प्रत्यावेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को हुई थी और उसकी उत्तरकुंजी 17 मई को जारी हुई थी, जबकि पीसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जून को हुई थी और 17 जून को उत्तरकुंजी जारी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें