Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Government Inaugurates Roads Worth 126 60 Lakhs in Naini

मंत्री नंदी ने सड़क-गलियों का किया लोकार्पण

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने नैनी में 126.60 लाख रुपये से निर्मित विभिन्न सड़क-गलियों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नैनी क्षेत्र अब विकास की मुख्य धारा से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 April 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री नंदी ने सड़क-गलियों का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार को नैनी में 126.60 लाख रुपये से निर्मित विभिन्न सड़क-गलियों का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में मंत्री ने कहा कि नैनी क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से जुड़ चुका है। महाकुम्भ के दौरान यह सिद्ध हुआ। संगम क्षेत्र से सटा इलाका होने के कारण करोड़ों लोगों का आगमन हुआ, लेकिन मूलभूत सुविधाओं को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई। मंत्री ने नैनी खरकौनी में 12.09 लाख, नैनी दुबे तालाब में 4.25 लाख व 4.65 लाख, खरकौनी में नाली का 24.75 लाख, रोड एवं नाली निर्माण 24.75 लाख, आंबेडकर नगर की 25.50 लाख, काजीपुर रोड गांधी नगर में रोड 22.50 लाख, काजीपुर मुख्य मार्ग पर 8.20 लाख से बनी रोड का लोकार्पण किया। इस दौरान रजत दुबे, चंद्रभान कुशवाहा, पार्षद रणविजय सिंह, रश्मी भारतीया, अभिषेक आर्या, महेश कुमार, आकाश भारतीय, प्रेम नारायण, पार्षद अनूप पासी, दिलीप जायसवाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें