Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUttar Pradesh D El Ed Admission Deadline Extended for Teacher Recruitment

डीएलएड के लिए 22 अक्तूबर तक करें आवेदन

प्रयागराज में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) की 2,33,350 सीटों पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। हाईकोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 16 Oct 2024 11:48 AM
share Share

प्रयागराज। प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण 22 तक होंगे और फीस 23 अक्तूबर तक जमा की जा सकती है। पूरी तरह से भरे हुए आवेदन के प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है। इससे पहले अंतिम तिथि नौ अक्तूबर तक 314377 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 279245 अभ्यर्थियों ने फीस जमा की थी और 278783 अभ्यर्थियों ने सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए अंतिम रूप से आवेदन किए थे। हाईकोर्ट ने 30 सितंबर को 12वीं पास अभ्यर्थियों को भी प्रवेश में मौका दिए जाने के आदेश दिए हैं। अब तक बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस आदेश के खिलाफ डबल बेंच में अपील नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें