Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUttar Pradesh CM Yogi Adityanath to Visit Prayagraj on November 27 for Convocation and Kumbh Conclave

27 नवंबर को प्रयागराज आएंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज आएंगे। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और कुम्भ कॉन्क्लेव में भी भाग ले सकते हैं। मेला क्षेत्र में निरीक्षण के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 22 Nov 2024 07:16 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब 27 नवंबर को प्रयागराज आएंगे। जिला प्रशासन को सीएम कार्यालय से इसके संकेत मिल गए हैं। मुख्यमंत्री इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में आयोजित कुम्भ कॉन्क्लेव में शिरकत कर सकते हैं। इसके बाद मेला क्षेत्र में निरीक्षण के बाद अफसरों के साथ बैठक करेंगे। अब तक 23 व 24 नवंबर को मुख्यमंत्री का आगमन माना जा रहा था। प्रयागराज मेला प्राधिकरण व जिला प्रशासन इसे लेकर तैयारियां कर रहा था। लेकिन शुक्रवार को सीएम कार्यालय से 27 नवंबर को आने का संकेत मिला है। सीएम का यह कार्यक्रम एक दिन का ही होगा। सीएम के संभावित कार्यक्रम व निरीक्षण को देखते हुए मेला क्षेत्र में काम तेज कर दिया गया है। सीएम 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की समीक्षा भी करेंगे। जिसमें सभा स्थल व अन्य कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

पूरा मेला क्षेत्र बैनरों से पटा

मेला क्षेत्र के हर मार्ग पर डबल इंजन की सरकार के बैनर कुम्भ के लोगो के साथ लग गए हैं। लाल सड़क या वीआईपी मार्ग जिससे मुख्यमंत्री गुजरेंगे वहां पर अब टेंटों को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। हर शिविर पर डबल इंजन की सरकार के बैनर लगाए जा रहे हैं। सड़कों का निर्माण तेज कर दिया गया है। जिससे आने वाले समय में इसे पूरा कर लिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें