Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUttar Pradesh CM Yogi Adityanath to Visit Prayagraj for Kumbh Preparations and Unveil Projects Worth 227 68 Crore

227.68 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज आएंगे। वह महाकुम्भ की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे और 227.68 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उनका कार्यक्रम पुलिस लाइन हेलीपैड से शुरू होगा और नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 25 Nov 2024 08:13 PM
share Share

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज आएंगे। लगभग साढ़े चार घंटे के कार्यक्रम और निरीक्षण के दौरान सीएम जिले को 227.68 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 10:50 बजे प्रयागराज में पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे। दोपहर 12:30 बजे तक इलाहाबाद विश्विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यहां से सर्किट हाउस आएंगे। दोपहर 1:20 बजे नगर निगम कंट्रोल रूम आएंगे। लगभग 4.30 करोड़ की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। दोपहर 1:30 बजे नागवासुकि मंदिर पहुंचेंगे। 1:40 बजे नागवासुकि मंदिर में दर्शन पूजन के बाद शाश्वमेध घाट, रीवर फ्रंट टाइप रोड, गंगा में हो रही ड्रेजिंग का काम देखेंगे, पांटून पुलों का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद संगम नोज आएंगे। निरीक्षण लगभग 30 मिनट का होगा।

यहां से मुख्यमंत्री आईट्रिपलसी आएंगे। पांच मिनट आईट्रिपलसी का निरीक्षण करने के बाद परेड मैदान स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे। 50.38 करोड़ रुपये स्वच्छता उपकरणों का टिपर और कॉम्पैक्टर का लोकार्पण व रवानगी करेंगे। जलपुलिस, अग्निशमन विभाग, रेडियो व यातायात के 173 करोड़ के उपकरणों का लोकार्पण व रवानागी करेंगे। महाकुम्भ पर बनी तीन मिनट की लघु फिल्म का अवलोकन करेंगे।

इस दौरान लगभग 20 हजार स्वच्छता कर्मियों व नाविकों को यूनिफॉर्म, लाइफ जैकेट व अन्य उपकरण वितरित किए जाएंगे। जिसमें से पांच स्वच्छताग्रही, पांच स्वच्छता कर्मी और पांच नाविकों को सीएम अपने हाथों से उपकरण देंगे। वहीं स्वच्छ कुम्भ कोष से 15 हजार कर्मचारियों को दो लाख रुपये के बीमा का प्रमाणपत्र दिया था। जिसमें 10 हजार कर्मचारी और तीन हजार नाविक शामिल हैं। पांच कर्मचारियों को सीएम अपने हाथों से बीमा प्रमाणपत्र देंगे। इस दौरान लगभग 18 मिनट सीएम का उद्बोधन होगा। शाम 3:40 बजे सीएम प्रयागराज से रवाना होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें