महाकुम्भ की 20 परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 या 24 नवंबर को प्रयागराज आएंगे। वे 20 परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे और विभिन्न स्थलों का दौरा करेंगे। उनका कार्यक्रम बमरैली एयरपोर्ट से शुरू होगा और रात 9:50 बजे सर्किट...
महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 या 24 नवंबर को प्रयागराज आएंगे। रात प्रयागराज में ठहरेंगे। पहले दिन 20 परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है। सीएम शाम छह बजे बमरैली एयरपोर्ट पर आएंगे और 6:05 बजे एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। शाम 6:15 बजे सर्किट हाउस पहंचेंगे। 6:30 से 6:50 बजे तक सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक करेंगे। 6:50 बजे सर्किट हाउस से बक्शी बांध आरओबी के रास्ते नागवासुकि मंदिर जाएंगे। शाम सात बजे दशाश्वमेध मंदिर में दर्शन के बाद दशाश्वमेध घाट, रीवर फ्रंट टाइप रोड, गंगा में हो रहे ड्रेजिंग के काम व पांटून पुलों का निरीक्षण करेंगे। शाम 7:15 बजे मेला प्राधिकरण आईट्रिपलसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अलोपीबाग पुल, अलोपीबाग रोड, पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। नैनी स्टेशन रोड, नैनी एसटीपी, अरैल बांध रोड, एसआरएन अस्पताल मार्ग, अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण करते हुए रात 9:50 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि अभी कोई अंतिम कार्यक्रम नहीं आया है। स्थानीय स्तर पर हम अपनी तैयारियां कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।