सीएम के आगमन को लेकर नैनी में हुई तैयारी
महाकुम्भ की तैयारियों की प्रगति देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नैनी क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वह लेप्रोसी से नैनी स्टेशन और छिवकी रोड के कार्यों की समीक्षा करेंगे। सीएम के...
नैनी, संवाददाता। महाकुम्भ के कार्यों की प्रगति को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नैनी क्षेत्र का दौरा करेंगे। यहां महाकुम्भ के लिए कराए जा रहे कार्यों में लेप्रोसी से नैनी स्टेशन, नैनी स्टेशन से छिवकी रोड तक के कार्यों की प्रगति को देख सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अरैल स्थित वेणी माधव मंदिर भी जाने का कार्यक्रम है।
बतादें कि सीएम के कार्यक्रम से सभी विभागों और ठेकेदारों में हड़कंप है। आनन-फानन में कई महीनों से पड़ा कार्य दिन-रात एक करके उसे गति दी गई। छिवकी स्टेशन रोड के दोनों ओर नेट और तीन शेड से बैरिकेडिंग कराई गई। तीन दिन पहले मेवालाल की बगिया चौराहे पर बनाए गए गोलाकार बैरिकेडिंग को एक तरफ तोड़ दिया गया, जिससे मुख्यमन्त्री की फ्लीट को ज्यादा घुमाव न पड़े। इसके साथ ही छिवकी से लेप्रोसी, मेवालाल से लेप्रोसी रोड़ किनारे सैकड़ों गुमटियों और छोटे दुकानदारों को हटवा दिया गया। साथ है नैनी पुलिस के साथ वरिष्ठ अधिकरियों ने बैठक करके उन्हें कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।