Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh CM Yogi Adityanath Inspects Kumbh Preparation at Prayagraj Junction

पहली बार जंक्शन से महाकुम्भ की तैयारी देखेंगे मुख्यमंत्री योगी

Prayagraj News - प्रमुख सचिव योगी आदित्यनाथ पहली बार प्रयागराज जंक्शन पर महाकुम्भ की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। रेलवे ने भीड़ प्रबंधन, रंग कोड की व्यवस्था और आपदा प्रबंधन का डेमो दिखाने की तैयारी की है। यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 23 Dec 2024 11:17 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार प्रयागराज जंक्शन से महाकुम्भ की तैयारी देखेंगे। रेलवे ने उनके आगमन से पूर्व पूरी तैयारियां कर ली हैं। दोपहर में प्रयागराज जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को भीड़ प्रबंधन से लेकर कलर कोड की तैयारियों और आपदा प्रबंधन का डेमो दिखाया जाएगा।

जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए एक रंग का यात्री आश्रय और उसी रंग का टिकट वितरण की तैयारी है। इससे एक दिशा में जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी। मुख्यमंत्री सोमवार को यह भी देखेंगे कि कैसे रेलवे मोबाइल टिकटिंग से यात्रियों को तत्काल टिकट वितरित करेंगे। इस दौरान रेलवे की क्यूआरटी, आपदा प्रबंधन, फायर टीम, रेस्क्यू टीम, सिविल डिफेंस और वॉलेंटियर की तैयारी देखेंगे। इसके अलावा जंक्शन पर बने कंट्रोल टॉवर का निरीक्षण करेंगे। रेलवे के कंट्रोल रूम को सभी नो रेलवे स्टेशनों को आपस में कनेक्ट किया गया है। इससे भीड़ नियंत्रण में आसानी होगी। इसके अलावा यूपी पुलिस के सीसीटीवी कैमरे से लिंक किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस युक्त कैमरों से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें