Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Unveils 5500 Crore Projects for Digital Kumbh 2025 Inspired by PM Modi

पीएम की प्रेरणा से साकार हो रहा दिव्य, भव्य, डिजिटल महाकुम्भ का सपना: योगी

Prayagraj News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से दिव्य, भव्य, स्वच्छ और डिजिटल महाकुम्भ का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने 5500 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह में यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 13 Dec 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ नगर, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिव्य, भव्य, स्वच्छ और डिजिटल महाकुम्भ के आयोजन का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने संगम क्षेत्र में शुक्रवार को यह बात महाकुम्भ के लिए 5500 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह में कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा सफल कुम्भ-2019 का आधार बनी, अब महाकुम्भ-2025 में नए प्रतिमान स्थापित होंगे। कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयास से लोगों को सैकड़ों साल बाद अक्षयवट, सरस्वती कूप का दर्शन करने का मौका मिला, वहां अब कॉरिडोर बन गया है। बड़े हनुमान मंदिर, जहां हर वर्ष गंगा दर्शन देने आती हैं, वहां भी कॉरिडोर बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से भरद्वाज आश्रम में भी कॉरिडोर बनाया गया है, जहां भगवान राम ने भरद्वाज मुनि से आशीर्वाद लिया। शृंग्वेरपुर में भगवान राम के साथ निषादराज की आदम कद प्रतिमा लग गई। वहां और भी विकास कार्य हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री के विजन की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए तथा महाकुम्भ में स्वयंसेवक के तौर पर कार्य करने वाली टीम का आभार व्यक्त किया। सीएम ने प्रयागराज व उत्तर प्रदेश की जनता का आह्वान करते हुए महाकुम्भ की सफलता के प्रति दृढ़ विश्वास जताया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ की तैयारी में विशेष योगदान के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के‌शव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत सांसद, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायकों की तारीफ की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें