Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath to Review Kumbh Mela Preparations in Prayagraj

शाम छह बजे आएंगे सीएम, करेंगे निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 या 24 नवंबर को प्रयागराज आएंगे। सीएम बमरैली एयरपोर्ट पर शाम छह बजे आएंगे, उसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वे दशाश्वमेध मंदिर और अन्य स्थानों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 22 Nov 2024 10:48 AM
share Share

प्रयागराज। महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 या 24 नवंबर को प्रयागराज आएंगे। सीएम शाम छह बजे प्रयागराज आ जाएंगे। अधिकारियों ने उनके आगमन और यहां निरीक्षण की तैयारी कर ली है। सीएम शाम छह बजे बमरैली एयरपोर्ट पर आएंगे और 6:05 बजे एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। शाम 6:15 बजे सर्किट हाउस पहंचेंगे। 6:30 से 6:50 बजे तक सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक करेंगे। 6:50 बजे सर्किट हाउस से बक्शी बांध आरओबी के रास्ते नागवासुकि मंदिर जाएंगे। शाम सात बजे दशाश्वमेध मंदिर में दर्शन के बाद दशाश्वमेध घाट, रीवर फ्रंट टाइप रोड, गंगा में हो रहे ड्रेजिंग के काम व पांटून पुलों का निरीक्षण करेंगे। शाम 7:15 बजे मेला प्राधिकरण आईट्रिपलसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अलोपीबाग पुल, अलोपीबाग रोड, पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। नैनी स्टेशन रोड, नैनी एसटीपी, अरैल बांध रोड, एसआरएन अस्पताल मार्ग, अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण करते हुए रात 9:50 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें