Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Board Intermediate Practical Exam Mobile App Testing in 20 Schools

स्कूलों में प्रैक्टिकल के एप की जांच आज

Prayagraj News - प्रयागराज में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के लिए मोबाइल एप का परीक्षण आज 20 स्कूलों में किया जाएगा। 23 जनवरी से 8 फरवरी तक होने वाली परीक्षा से पहले एप की जांच की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 11 Jan 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के लिए तैयार मोबाइल एप का परीक्षण आज जिले के 20 स्कूलों में होगा। 23 जनवरी से आठ फरवरी तक दो चरणों में प्रस्तावित प्रायोगिक परीक्षा से पहले एप की जांच की जा रही है ताकि प्रैक्टिकल के दौरान कोई अड़चन न हो। बोर्ड की ओर से एप विकसित करने वाली कंपनी को स्कूलों की लिस्ट और उसमें आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या भेजकर मैपिंग करवा ली गई है। आज सभी स्कूलों में बोर्ड के अधिकारी जाएंगे जो एप से परीक्षार्थियों के अंक अपलोड करेंगे। परीक्षार्थियों के साथ सेल्फी अपलोड करने समेत अन्य बिन्दुओं की जांच होगी। बोर्ड के अपर सचिव पाठ्यपुस्तक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज, सेंट एंथोनी और ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस समेत 20 स्कूलों में एप की फील्ड टेस्टिंग होगी। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा में भौतिक और रसायन विज्ञान में सर्वाधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इंटर विज्ञान वर्ग के अंतर्गत रसायन विज्ञान में 1650937 व भौतिक विज्ञान में 1650482 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जबकि जीव विज्ञान में 1249485 विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा देंगे। इसके बाद कला वर्ग में भूगोल विषय के सर्वाधिक 358731 विद्यार्थी शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें