Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Board Extends Practical Exam Dates Due to Evaluator Issues

यूपी बोर्ड : अब 21 फरवरी तक दे सकेंगे प्रयोगात्मक परीक्षा

Prayagraj News - यूपी बोर्ड की 2025 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा 16 फरवरी को पूरी होनी थी, लेकिन कई परीक्षक पोर्टल पर अंक अपलोड नहीं कर सके। सचिव भगवती सिंह ने बताया कि अंक अपलोड करने और परीक्षा कराने की तिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 Feb 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड : अब 21 फरवरी तक दे सकेंगे प्रयोगात्मक परीक्षा

यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट की पहले चरण व दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा 16 फरवरी को पूरी होनी थी, लेकिन कई परीक्षक एप के माध्यम से पोर्टल पर परीक्षार्थियों के अंक अपलोड नहीं कर सके। कई परीक्षकों के केंद्रों में न पहुंचने के कारण परीक्षा नहीं हो सकी। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि नंबर अपलोड करने और प्रयोगात्मक परीक्षा कराने की तिथि 21 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इंटरमीडिएट के 53 विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में कुल 19481 परीक्षक लगाए गए हैं। पहले चरण में 9977 व दूसरे चरण में 9504 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। एक से आठ फरवरी तक पहले चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी व गोरखपुर मंडल के जिलों में परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं। वहीं, नौ से 16 फरवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन व बस्ती मंडल के जिलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें