Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Board Exam Nine Fake Invigilators Caught Investigation Underway

फर्जी कक्ष निरीक्षक मामले में डिबार होगा स्कूल

Prayagraj News - यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान, भोलानाथ रामसुख इंटरमीडिएट कॉलेज में नौ फर्जी कक्ष निरीक्षकों की तैनाती का मामला सामने आया है। सचिव भगवती सिंह ने रिपोर्ट मांगी है और जांच के बाद परीक्षा केंद्र को डिबार...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 5 March 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी कक्ष निरीक्षक मामले में डिबार होगा स्कूल

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान मंगलवार को भोलानाथ रामसुख इंटरमीडिएट कॉलेज चकश्याम किरांव फूलपुर में नौ फर्जी कक्ष निरीक्षकों की तैनाती मामले में सचिव भगवती सिंह ने संयुक्त शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा से रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट के आधार पर तथ्यों की जांच-पड़ताल के बाद परीक्षा केंद्र को डिबार किया जाएगा। सोमवार को निदेशक डॉ. महेन्द्र देव की जांच में अनियमितता मिलने के बाद मंगलवार को नौ फर्जी कक्ष निरीक्षकों की धरपकड़ से साफ है कि जिले में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गई हैं। सूरजदीन भगवानदीन यादव इंटर कॉलेज पचदेवरा अटरामपुर में ऑनलाइन केंद्र निर्धारण के समय 723 धारण क्षमता के सापेक्ष 622 परीक्षार्थी आवंटित थे। बाद में ऑफलाइन 1059 परीक्षार्थी आवंटित कर दिए गए। यहां परीक्षा कक्षों में बैठने की मिश्रित व्यवस्था न होना, उपस्थिति पंजिका में केंद्र व्यवस्थापक (प्रधानाचार्य) का केवल फरवरी और मार्च में ही हस्ताक्षर मिलना, कक्ष निरीक्षकों के पास सादे प्रारूप पर हस्तलिखित परिचय पत्र होना, जैसी बातें साबित करती हैं कि नकल माफिया अपना खेल बेधड़क खेल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें