118 केंद्रों पर बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन समाप्त
Prayagraj News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की लगभग 90 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। 261 केंद्रों में से 118 में पूरी तरह से कॉपियां समाप्त हो गई हैं। 30148236 कॉपियों में से 27010741...

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तकरीबन 90 प्रतिशत से कॉपियों का मूल्यांकन शुक्रवार को पूरा हो गया। प्रदेशभर के 261 केंद्रों में से 118 में पूरी तरह से कॉपियां समाप्त हो गई। बोर्ड की ओर से प्रदेशभर के 261 मूल्यांकन केंद्रों को 10वीं की 17468241 और 12वीं की 12679995 कुल 30148236 कॉपियां भेजी गई थी। इनमें से शुक्रवार को कुल मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या 897374 है। अब तक 27010741 (89.59 प्रतिशत) कॉपियां जांची जा चुकी है। वहीं दूसरी ओर प्रयागराज के दस केंद्रों में 1220952 उत्तरपुस्तिकाओं में से 1176300 (96.34 प्रतिशत) कॉपियां जांची जा चुकी है। सीएवी इंटर कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज और एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में मूल्यांकन पूरा हो चुका है। भारत स्काउट एवं गाइड इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 2964, क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज में इंटर की 3360 और राजकीय इंटर कॉलेज में इंटर की 3731 कॉपियां बची है। इन तीनों केंद्रों पर शनिवार को मूल्यांकन पूरा होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।