Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Board 2025 Exam Results Declared Yash Pratap Singh and Mahj Jaiswal Top High School and Intermediate

यूपी बोर्ड परिणाम: 10वीं में जालौन के यश, 12वीं में प्रयागराज की महक टॉपर

Prayagraj News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया, जबकि इंटरमीडिएट में महज जायसवाल ने 97.20...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 25 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परिणाम: 10वीं में जालौन के यश, 12वीं में प्रयागराज की महक टॉपर

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में स्व. श्रीमति आरके देवी इंटर कॉलेज उमरी जालौन के यश प्रताप सिंह ने 600 में से 587 (97.83 प्रतिशत) अंकों के साथ टॉप किया है तो वहीं इंटरमीडिएट में बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पूरा प्रयागराज की महज जायसवाल ने 500 में से 486 (97.20 फीसदी) अंकों के साथ पूरे प्रदेश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक व यूपी बोर्ड के सभापति डॉ. महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे बोर्ड मुख्यालय में परिणामों की घोषणा की। पिछले सालों की तरह इस बार भी दोनों ही परीक्षाओं में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल में पंजीकृत कुल 27,32,165 परीक्षार्थियों में से 25,45,815 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से कुल 22,94,122 (11,49,984 बालक और 11,44,138 बालिकाएं) पास हैं। हाईस्कूल में सफल 90.11 प्रतिशत परीक्षार्थियों में से 93.87 प्रतिशत बालिकाएं और 86.66 फीसदी बालक हैं।

इंटर में पंजीकृत 27,05,009 छात्र-छात्राओं में से 25,98,560 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 21,08,774 (10,62,616 बालक और 10,46,158 बालिकाएं) सफल हैं। इंटर में सफल 81.15 प्रतिशत विद्यार्थियों में से 86.37 प्रतिशत बालिका और 76.60 फीसदी बालक हैं। बालकों की तुलना में हाईस्कूल में 7.21 और इंटर में 9.77 प्रतिशत अधिक बालिकाएं पास हैं।

खास बात यह है कि 2025 की बोर्ड परीक्षा में पिछले पांच सालों में सबसे कम 3,02,508 (हाईस्कूल 1,75,224 और इंटर 1,27,284) विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी।

2024 की तुलना में हाईस्कूल का परिणाम

-कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में 2.29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

-बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.61 फीसदी की वृद्धि हुई है।

-बालिकाओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

2024 की तुलना में इंटरमीडिएट का परिणाम

-परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 1.45 प्रतिशत की कमी हुई हैं।

-ससम्मान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों के प्रतिशत में 3.1 की कमी है।

-प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों के प्रतिशत में 2.45 की वृद्धि हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें