Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUPSSSC Interview for 164 Successful Candidates in Biology Exam on Nov 29

टीजीटी बायो 2011 का साक्षात्कार 29 नवंबर को

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा 2011 की प्रशिक्षित स्नातक जीवविज्ञान परीक्षा में सफल 164 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 29 नवंबर को सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने मूल शैक्षिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 8 Nov 2024 08:59 PM
share Share

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एलनगंज में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक जीवविज्ञान 2011 की लिखित परीक्षा में सफल 164 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 29 नवंबर को सुबह नौ बजे कराया जाएगा। आयोग के सचिव मनोज कुमार के अनुसार, साक्षात्कार कार्यकम वेबसाइट www.upsessb.org एवं वेबसाइट www.uphesc.org तथा आयोग के एक्स एकाउंट @upesscprayagraj पर प्रदर्शित है। अभ्यर्थी अपने सभी मूल शैक्षिक अभिलेखों एवं उनकी छायाप्रतियां, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज दो नवीनतम सत्यापित फोटो सहित उपस्थित होकर साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र डाक से भी भेजे जा रहे हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को साक्षात्कार-पत्र संबंधित पते पर प्राप्त नहीं होता है, तो अभ्यर्थी अपने समस्त अभिलेख यथा आवेदन पत्र की छायाप्रति, लिखित परीक्षा का प्रवेश-पत्र एवं शैक्षिक अभिलेख की मूल प्रति के साथ निर्धारित साक्षात्कार तिथि से पूर्व किसी कार्यालय दिवस में आयोग कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है। साक्षात्कार-पत्र के अभाव में यदि कोई अभ्यर्थी साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं हो पाता है तो इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। पुनः साक्षात्कार के लिए कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें