मतगणना के दौरान सैदाबाद में बवाल, तोड़फोड़, हवाई फायर
Prayagraj News - हंडिया क्षेत्र के पांच नंबर वार्ड की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अंजलि यादव के समर्थकों ने सोमवार शाम को परिणाम आने से पूर्व ही धांधली का गंभीर आरोप...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
हंडिया क्षेत्र के पांच नंबर वार्ड की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अंजलि यादव के समर्थकों ने सोमवार शाम को परिणाम आने से पूर्व ही धांधली का गंभीर आरोप लगाते हुए बवाल शुरू कर दिया। पुलिस की गाड़ी समेत कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। सड़क पर जाम लगा दिया। बवाल काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी। पथराव के दौरान सिपाही समेत कई चुटहिल हो गए। पुलिस अफसरों ने किसी तरह मामला शांत कराया।
बताया जा रहा है कि प्रत्याशी अंजलि के पति सुरेंद्र यादव के समर्थक दोपहर से आरोप लगाने लगे कि पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी के भतीजे बुलबुल की पत्नी नंदनी को जिताने की साजिश रची जा रही है। शाम को हल्ला मचते ही आसेपुर और जमदेशपुर गांव के तमाम लोग सड़क पर उतर आए। साढ़े छह बजे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रयागराज और वाराणसी मार्ग पर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। बस का शीशा तोड़ दिया। इससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। बताया जा रहा है कि एसडीएम अजय नारायण ने मोर्चा संभाला। हालात बेकाबू देखकर पुलिस ने हवाई फायरिंग तक की। स्थिति गंभीर देखते हुए शहर से भी पुलिस बुला ली गई। एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने ग्रामीणों से बातचीत करके उन्हें समझाया। लगभग साढ़े आठ बजे तक जाम खुलवाकर पुलिस ने स्थिति काबू में की। वहीं, घटनास्थल से 500 मीटर दूर हरिपुर गांव में बुलबुल के साले आलोक त्रिपाठी की हार्डवेयर की दुकान में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया।
इनका कहना है
पुलिस की एक गाड़ी में खाना रखा था। उसी गाड़ी का शीशा टूटा है। पुलिस ने वीडियो बनवाया है। उपद्रवियों के खिलाफ तोड़फोड़ व अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
धवल जायसवाल, एसपी गंगापार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।