जिला पंचायत सदस्य का नतीजा घोषित न करने पर हंगामा
बहादुरपुर ब्लाक में मतगणना का कार्य पूरा होने के बावजूद जिला पंचायत सदस्य के नतीजे घोषित नहीं करने से नाराज़ प्रत्याशी और समर्थकों ने आरओ का घेराव कर...
हनुमानगंज। हिन्दुस्तान संवाद
बहादुरपुर ब्लाक में मतगणना का कार्य पूरा होने के बावजूद जिला पंचायत सदस्य के नतीजे घोषित नहीं करने से नाराज़ प्रत्याशी और समर्थकों ने आरओ का घेराव कर दिया। हंगामे की जानकारी होने पर सीओ फूलपुर रात 9 बजे मतगणना स्थल पहुंचे।
मतगणना के दूसरे दिन शाम 6 बजे तक मतगणना का कार्य पूरा कर लिया गया था। प्रधान और बीडीसी के सभी नतीजे घोषित कर दिए गए। किंतु जिला पंचायत सदस्यों के नतीजे यहां से घोषित करने की बजाय जिले से घोषित करने की बात कही गई। जिला पंचायत प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को जब यह पता चला तो वह बिफर पड़े। नतीजा घोषित करने के लिए हंगामा करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर जितेंद्र सिंह का घेराव कर दिया। इस हंगामे के दौरान आरओ की तबीयत अचानक खराब हो गई। हंगामे की सूचना पर फूलपुर सीओ रामसागर मतगणना स्थल पर पहुंचे। सीओ ने समय अधिक होने का हवाला देते हुए नाराज प्रत्याशियों को समझाने का प्रयास किया। किंतु वे नतीजा घोषित करने पर अड़े रहे। कुछ प्रत्याशियों ने नतीजा घोषित न करने के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र तथा धोखा होने की आशंका जाहिर की। हालात देखते हुए सीओ ने नतीजा घोषित करने के लिए चक्रवार हुई गणना की मिलान कर फाइनल परिणाम घोषित करने की बात कही। रात 10 बजे तक नतीजे घोषित नहीं किए जा सके थे। सीओ की उपस्थिति में मिलान का कार्य चलता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।