Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUproar in the hospital over the death of a woman who has recovered from Corona

कोरोना से ठीक हुई महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा

स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत के बाद रविवार को उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि कोरोना से ठीक होने के बाद कैसे महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 April 2021 03:50 PM
share Share

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत के बाद रविवार को उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि कोरोना से ठीक होने के बाद कैसे महिला की मौत हो गई । हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। एक घंटे तक विवाद के बाद परिजन महिला का शव लेकर घर चले गए।

बताया जा रहा है कि होलागढ़ की रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित हो गई थी। उसका स्वरूपरानी अस्पताल में इलाज चल रहा था। दवा से वह ठीक हो रही थी और वह कोरोना नेगेटिव हो गई । परिजनों का आरोप है कि उसे आईसीयू वार्ड में डॉक्टरों ने भर्ती कर दिया था और किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा था

इस बीच रविवार को सूचना दी गई कि महिला की मौत हो गई है। हंगामे की सूचना पर पहुंची स्वरूपरानी अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस ने बताया कि परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा था कि महिला की मौत हो गई है। उनके कहने पर दोबारा ईसीजी टेस्ट कराया गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार मौके पर डीएम को बुलाने की मांग कर रहा था लेकिन समझाने के बाद वह शांत हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें