Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUPPSC Recruitment Online Applications Invited for 50 Posts Apply by June 9

यूपीपीएससी : सीधी भर्ती के 50 पदों पर मांगे आवेदन

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 50 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून है। त्रुटि संशोधन के लिए 16 जून तक और हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 12 May 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
यूपीपीएससी : सीधी भर्ती के 50 पदों पर मांगे आवेदन

प्रयागराज मुख्य संवाददाता उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सीधी भर्ती के 50 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी नौ जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्रों में त्रुटि संशोधन के लिए 16 जून तक का मौका दिया गया है। सभी आवश्यक अभिलेखों सहित ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी 23 जून की शाम पांच बजे तक जमा करनी होगी। आयुष होम्योपैथी विभाग के तहत होम्योपैथी महाविद्यालय में प्राचार्य के दो, प्रोफेसर के चार और रीडर (उपाचार्य) के 12 पदों पर भर्ती होगी। आयुष यूनानी विभाग में रीडर (उपाचार्य) के सात और प्राध्यापक के 11 पदों जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी के एक पद पर चयन होना है।

संग्रहालय निदेशालय में सहायक निदेशक (पुरातत्व) व सहायक निदेशक (कलात्मक वस्तुएं) के एक-एक पद जबकि संग्रहालयाध्यक्ष के तीन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। दुग्धशाला विकास विभाग में उप दुग्धशाला विकास अधिकारी के छह पदों जबकि पशुधन विभाग में फार्म प्रबंधक और संस्कृति निदेशालय में सहायक निदेशक के एक-एक पद पर भर्ती होगी। सचिव अशोक कुमार ने सलाह दी है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को ओटीआर (एकल अवसरीय पंजीकरण) नम्बर प्राप्त करना अनिवार्य है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने ओटीआर नम्बर प्राप्त नहीं किया है वे ऑनलाइन आवेदन करने के 72 घंटे पूर्व आयोग की वेबसाइट से ओटीआर नम्बर प्राप्त कर लें। ओटीआर नम्बर प्राप्त करने के बाद ही आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें