यूपीपीएससी के पास एपीएस के 250 पद, पर भर्ती फंसी
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश सचिवालय, लोक सेवा आयोग और राजस्व परिषद में अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्रों का इंतजार खत्म होने की उम्मीद...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता
उत्तर प्रदेश सचिवालय, लोक सेवा आयोग और राजस्व परिषद में अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्रों का इंतजार खत्म होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एपीएस के लगभग 250 पदों की भर्ती के लिए पाठ्यक्रम में संशोधन का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
संशोधन को मंजूरी मिलने के बाद चयन की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले 2013 में आयोग ने 176 पदों पर भर्ती निकाली थी जो अभी पूरी नहीं हो सकी है। लिखित और शॉर्टहैंड की परीक्षा हो चुकी और कम्प्यूटर की परीक्षा होना बाकी है। उससे पहले 2010 में यह भर्ती आई थी।
इससे पहले आयोग ने 2017 के अपने कैलेंडर में इस भर्ती को शामिल तो किया था लेकिन परीक्षा नहीं कराई। इस बार जारी कैलेंडर में इस भर्ती का जिक्र नहीं होने पर प्रतियोगी छात्र सशंकित हैं। बहुत से छात्र ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 साल के पास पहुंच चुकी है। पिछले दिनों अभ्यर्थियों ने आयोग से संपर्क किया तो बताया गया कि पाठ्यक्रम संशोधन का प्रस्ताव भेजा गया है।
लोक सेवा आयोग के मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव का कहना है कि एपीएस के लगभग 250 पदों का अधियाचन आयोग के पास है। पाठ्यक्रम संशोधन की मंजूरी शासन से मिलने के बाद चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
आज खत्म होगा पीसीएस 2020 मेन्स, 2019 का इंटरव्यू 28 से
प्रयागराज। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2020 मुख्य परीक्षा सोमवार को समाप्त होगी। अंतिम दिन 25 जनवरी को ऐच्छिक विषय के 200-200 अंक के दो पेपर होंगे। वहीं पीसीएस-2019 का साक्षात्कार 28 जनवरी से 4 फरवरी तक दो सत्रों में सुबह 9 व दोपहर 1 बजे से होंगे। सिर्फ 31 जनवरी को साक्षात्कार नहीं होगा। कुल 453 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में 811 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।