Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUPPSC Extends Online Application Deadline for PCS and ACF RFO Exam 2025

पीसीएस-25 के लिए अब दो अप्रैल तक करें आवेदन

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ सेवा परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च से बढ़ाकर 2 अप्रैल कर दी है। एकल अवसरीय पंजीकरण में आ रही कठिनाइयों के कारण अभ्यर्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 March 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
पीसीएस-25 के लिए अब दो अप्रैल तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) तथा सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दो अप्रैल तक बढ़ा दी है। विज्ञापन में 24 मार्च तक ही आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित थी। हालांकि एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) प्रणाली में आ रही कठिनाइयों के समाधान के मद्देनजर अभ्यर्थियों को पहले प्रदान किए गए तीन अवसरों के अतिरिक्त एक और अतिरिक्त अवसर दिया गया है। आयोग के उपसचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने और आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 24 मार्च से बढ़ाकर दो अप्रैल कर दी गई है। वहीं ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि नौ अप्रैल तय की गई है। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन कर लें ताकि किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें