Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUPPSC Declares Staff Nurse Unani Exam 2023 Results Seven Candidates Qualify for Main Exam

स्टाफ नर्स यूनानी भर्ती प्री परीक्षा रिजल्ट घोषित, 27 पदो के सापेक्ष सात सफल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स यूनानी प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित किया है। 27 पदों के लिए हुई परीक्षा में 771 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 7 अभ्यर्थी मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 Oct 2024 11:01 AM
share Share

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। 27 पदों के के सापेक्ष सात अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए हैं। स्टाफ नर्स के 27 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा आठ सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें 771 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर आयोग ने निर्धारित न्यूनतम अर्हता मानक अंक अंक प्राप्त करने वाले सात अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया है। परीक्षा से संबंधित प्राप्त एवं श्रेणीवार कटऑफ अंक अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरांत आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इस बारे में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे और न ही उन पर कोई विचार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें