Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUPPSC Declares Staff Nurse Ayurveda Exam Results 2023 97 Candidates to Main Exam

स्टाफ नर्स के 180 पदों के लिए मेंस में 97 सफल

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 8 सितंबर को स्टाफ नर्स आयुर्वेद परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित किया। 4248 अभ्यर्थियों में से, महिला संवर्ग के लिए 89 और पुरुष संवर्ग के लिए 8 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 30 Oct 2024 06:53 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आठ सितंबर को आयोजित स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। आयोग ने स्टाफ नर्स 180 पदों के लिए चार सितंबर 2023 से आवेदन मांगे थे। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 4248 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर आयोग ने निर्धारित न्यूनतम अर्हता मानक अंक धारित करने वाले महिला संवर्ग के लिए आरक्षित 162 पदों के सापेक्ष कुल 89 एवं पुरुष संवर्ग के लिए आरक्षित 18 पदों के सापेक्ष कुल आठ अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए सफल घोषित किया है। यानि 180 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में 97 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। उन्होंने साफ किया है परीक्षा परिणाम पूर्णतया औपबन्धिक है। परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कटऑफ अंक अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए जाएंगे। अतः इस संबंध में आरटीआई के तहत प्रार्थना-पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मुख्य परीक्षा के संबंध में सूचना अलग से जारी की जाएगी। परीक्षा का परिणाम हाईकोर्ट में दाखिल विभिन्न याचिकाओं में पारित किए जाने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें