Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUPPSC Declares Combined State Agricultural Service Exam 2024 Results 40 923 Candidates Applied

कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 2029 सफल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2024 की सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित किया। 40,923 अभ्यर्थियों में से 23,866 ने परीक्षा दी, जिसमें से 2029 सफल घोषित किए गए। मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 18 Sep 2024 04:33 PM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। कुल 268 रिक्तियों के लिए 40,923 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से 23,866 अभ्यर्थी 18 अगस्त को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए रिक्तियों के 15 गुना कुल 2029 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार, परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम एवं सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन आदि के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक या कटऑफ अंक आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में आरटीआई के तहत अलग से कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार्य नहीं होगा।

64.87 प्रतिशत ने दी स्क्रीनिंग परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से होम्योपैथिक आवासीय चिकित्सा अधिकारी के 62 पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 लखनऊ के 10 केंद्रों पर बुधवार को सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक हुई। परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार, 4768 अभ्यर्थियों में से 64.87 प्रतिशत उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख