सहायक रजिस्ट्रार की परीक्षा के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
Prayagraj News - प्रयागराज में लोक सेवा आयोग की सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा 27 और 28 अप्रैल को 15 केंद्रों पर होगी। कुल 6400 परीक्षार्थियों के लिए केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा दो दिन में विभाजित होगी,...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। लोक सेवा आयोग की सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा 27 व 28 अप्रैल को जिले के 15 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में कुल 6400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। परीक्षाओं की तैयारी के लिए लोक सेवा आयोग के सहायक कुल सचिव ने ऑनलाइन बैठक ली। विकास भवन सरस सभागार में एडीएम सिटी की अध्यक्षता में सभी प्रशासनिक अफसर मौजूद थे।
इस परीक्षा के लिए 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक जिला प्रशासन की ओर से तैनात रहेंगे, जबकि शेष 50 फीसदी स्टाफ विद्यालय प्रबंधन का रहेगा। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने सभी अफसरों को व कक्ष निरीक्षकों को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार ही परीक्षा कराने के निर्देश दिए। 27 को परीक्षा दो पालियों में होगी, जबकि 28 अप्रैल की परीक्षा एक पाली में आयोजित कराई जाएगी। इसके साथ ही 27 जुलाई को होने वाली आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए आयोग ने जिला प्रशासन से 129 केंद्रों की सूची मांगी। इसमें सभी राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में ही केंद्र बनाया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर सूची प्राप्त होने के बाद ही आयोग अंतिम सूची जारी करेगा। एडीएम सिटी ने निरीक्षण कर सभी विद्यालयों की सूची मांगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।