Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUPPSC Announces PCS and ACF RFO Exam Recruitment 2025 - Apply Online by March 24

यूपी पीसीएस 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 2025 के लिए पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ परीक्षा का विज्ञापन जारी किया है। पीसीएस के 200 और एसीएफ के 10 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 20 Feb 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
यूपी पीसीएस 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2025 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा परीक्षा-2025 का विज्ञापन गुरुवार को जारी कर दिया है। पीसीएस के 200 और एसीएफ के 10 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च है। 24 मार्च तक ही बैंक में फीस जमा कर सकेंगे। संशोधन की तिथि दो अप्रैल तय की गई है। आयोग के परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्तूबर 2025 को प्रस्तावित है। आयोग को अभी आरएफओ के पद का अधियाचन नहीं मिला है। अधियाचन प्राप्त होने के बाद इसे परीक्षा में शामिल कर लिया जाएगा। रिक्तियों की संख्या परिस्थतियों व आवश्यकतानुसार घट-बढ़ सकती है।

जारी विज्ञान के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। पीसीएस व एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 400 अंकों की होगी। इसमें दो अनिवार्य प्रश्नपत्र होंगे, जिनकी परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। पहली पाली में सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी, जिसमें 150 प्रश्न होंगे व दूसरी पाली में सीसैट की परीक्षा होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके उत्तर पत्रक ओएमआर शीट के रूप में होंगे।

1500 अंकों की होगी मुख्य परीक्षा

पीसीएस मुख्य परीक्षा में आठ प्रश्न पत्र होंगे व सभी प्रश्न पत्र परंपरागत प्रकार के होंगे। इन प्रश्नपत्रों को हल करने की अवधि तीन घंटे होगी। परीक्षा का समय सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 व दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। मुख्य परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी। पहला प्रश्नपत्र समान्य हिंदी व दूसरा निबंध का होगा। दोनों प्रश्न पत्रों की परीक्षा 150-150 अंकों की होगी। वहीं, बाकी के छह प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन के होंगे, जो 200-200 अंकों के होंगे। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें