Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUPPSC Announces New Date for PCS 2024 Preliminary Exam on December 22 2024

घोषणा : 22 दिसंबर को होगी यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि 22 दिसंबर 2024 घोषित की है। आरओ/एआरओ 2023 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 15 Nov 2024 07:08 PM
share Share

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराने के फैसले के दूसरे दिन ही परीक्षा की तिथि नई तारीख घोषित कर दी। अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह की ओर से शुक्रवार को जारी सूचना के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को कराई जाएगी। आयोग ने आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने की अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है। इसी के साथ प्रतियोगी छात्र भी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं क्योंकि आंदोलन के नाम पर पहले ही पांच दिन खराब हो चुके हैं।

यूपी पीसीएस के लिए तो फिर भी एक महीने का समय मिल रहा है बिहार पीसीएस के लिए एक महीने भी नहीं बचे हैं। 13 दिसंबर को बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की सिविल सेवा परीक्षा है और 22 दिसंबर को यूपी पीसीएस की घोषणा हो गई है। पहले पीसीएस प्री सात और आठ दिसंबर जबकि आरओ/एआरओ 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) समाप्त करने और परीक्षा एक दिन में कराने की मांग को ध्यान में रखते हुए लोक सेवा आयोग को इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा था।

कल्पराज कमेटी आरओ/एआरओ पर देगी रिपोर्ट

प्रयागराज। समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराने और मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) समाप्त करने की प्रतियोगी छात्रों की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठतम सदस्य कल्पराज सिंह की अध्यक्षता में सदस्य प्रोफेसर राम प्यारे, सेवानिवृत्त आईएएस योगेश कुमार शुक्ला एवं सेवानिवृत्त पीसीएस प्रेम प्रकाश पाल की एक समिति बनाई है। अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा जो 22 व 23 दिसम्बर को तीन पालियों में आयोजित होनी थी, जिसे स्थगित किया गया है। समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रासंगिक समस्त पहलुओं पर सम्यक् विचार करने के बाद आयोग यथाशीघ्र परीक्षा की अग्रेतर तिथि से अवगत कराएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें