Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUPI QR Code Payment Now Available at All Ticket Counters of Prayagraj Junction

अब जंक्शन के सभी काउंटर पर क्यूआर कोड से करें भुगतान

अगर आप प्रयागराज जंक्शन से रेल यात्रा टिकट लेने जा रहे हैं तो अब कैश रखने की कोई खास जरूरत नहीं है। रेलवे ने सभी टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई के जरिए टिकट का भुगतान करने की सुविधा शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 28 Aug 2024 01:05 PM
share Share

अगर आप प्रयागराज जंक्शन से रेल यात्रा टिकट लेने जा रहे हैं तो अब कैश रखने की कोई खास जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल पर यूपीआई के जरिए क्यूआर कोड स्कैन कर भी टिकट का भुगतान कर सकते हैं। रेलवे ने अब प्रयागराज जंक्शन के सभी टिकट काउंटर पर इस सेवा की शुरुआत कर दी है। अब तक केवल एक रिजर्वेशन व एक जनरल टिकट काउंटर पर ही यह सेवा थी। रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर टिकट खरीदते वक्त सबसे ज्यादा बहस फुटकर पैसे को लेकर होती है। इससे अक्सर कर्मचारी और यात्री बहस करते दिख जाते हैं। इस समस्या के लिए रेलवे ने पिछले दिनों प्रयागराज जंक्शन के एक-एक काउंटर पर सुविधा दी थी। जिसका अच्छा फीडबैक मिलने के बाद बुधवार को सिविल लाइंस साइड तीन व सिटी साइड छह सभी नौ और काउंटरों पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इस क्रम में प्रयागराज मंडल के कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ जंक्शन व मिर्जापुर स्टेशन के एक-एक आरक्षित टिकट काउंटर और कानपुर सेंट्रल के एक अनारक्षित काउंटर पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू की जा चुकी है। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह का कहना है कि पूर्व में लगाए गए क्यूआर कोड का रिस्पांस बहुत ही अच्छा रहा है। इससे रेलवे कर्मचारी भी संतुष्ट दिखे और दैनिक यात्री भी। इसलिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सेवा का विस्तार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें