परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए जारी किया टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री नंबर और व्हाट्स एप नंबर जारी किया है। इलेक्ट्रिक और शटल बसों का संचालन किया जाएगा। श्रद्धालुओं को सहायता के लिए कमांड कंट्रोल...
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को सुविधाजनक परिवहन सेवाएं मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने टोल फ्री नंबर और व्हाट्स एप नंबर जारी किया है। इलेक्ट्रिक बसें श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए उपलब्ध होंगी। परिवहन निगम सात हजार ग्रामीण बस एवं 350 शटल बसों का संचालन महाकुम्भ क्षेत्र में करेगा। शटल बसों का संचालन शुरू हो चुका है। परिवहन मंत्री ने दयाशंकर सिंह ने बताया कि करोड़ों श्रद्धालुओं के महाकुम्भ मेला में आने की संभावना है। श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय पर कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित है। महाकुम्भ मेला में संचालित बसों के किसी परिस्थिति में बस के चालक, परिचालक अथवा यात्रियों के सहायतार्थ हर समय मुख्यालय स्तर से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कंट्रोल रूम झूंसी से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक दो घंटे के अंतराल पर प्राप्त सूचनाओं को अवगत कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि कमांड कंट्रोल सेंटर की ओर से टोल फ्री नम्बर-18001802877 एवं व्हाट्सएप नंबर 9415049606 पर यात्री सहायता के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।