Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP TGT Art Selection Results Released Revised Merit List and Interviews Conducted

टीजीटी कला 2016 में आठ अभ्यर्थियों का चयन

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रशिक्षित स्नातक कला 2016 के चयन परिणाम जारी हुए। चार अभ्यर्थी मूल चयन सूची से अवशेष सूची में आए। हाईकोर्ट के आदेश से उनका चयन बना रहेगा। 36...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 11 Dec 2024 11:18 PM
share Share
Follow Us on

सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) कला 2016 के आठ पदों का चयन परिणाम बुधवार रात जारी कर दिया गया। संशोधित परिणाम में चार अभ्यर्थी मूल चयन सूची से अवशेष सूची में आ गए। हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार उनका चयन बना रहेगा। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने साक्षात्कार के लिए मंगलवार को 36 अभ्यर्थियों को बुलाया था, जिनमें से 26 शामिल हुए। सचिव मनोज कुमार के अनुसार, साक्षात्कार के बाद संशोधित चयनित अभ्यर्थियों की सूची, मेरिट सूची व कटऑफ मेरिट बुधवार को प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। संशोधित मेरिट सूची के अनुसार नये चयनित अभ्यर्थियों का संस्था आवंटन अवशेष रिक्त पदों के सापेक्ष अलग से किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों के पास प्राविधिक कला का प्रमाणपत्र नहीं होने पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने साक्षात्कार देने से रोक दिया था। बाद में इन अभ्यर्थियों ने याचिकाएं कर दी और हाईकोर्ट के आदेश पर आयोग को इंटरव्यू कराना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें