Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUP PSC PCS Pre-2024 and RO-ARO Pre-2023 Exams Spark Candidate Protests

पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ प्री परीक्षा की दो दिन में होने पर विरोध तेज

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्री-2024 और आरओ-एआरओ प्री 2023 की परीक्षा दो दिन में आयोजित करने के निर्णय पर अभ्यर्थियों ने विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और आयोग के अध्यक्ष को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 03:25 PM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री-2024 और आरओ-एआरओ प्री 2023 की परीक्षा दो दिन में आयोजित किए जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध शुरू कर दिया है। पूर्व की भांति परीक्षा आयोजित किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा है। सूत्रों की मानें तो पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र उपलब्ध न होने के कारण दो दिन परीक्षा कराने की तैयारी है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए सवाल उठाया है कि एक दिन की परीक्षा दो दिन में कराई जाएगी तो प्रश्नपत्र भी अलग-अलग आएंगे और ऐसे में अभ्यर्थियों का एक समान मूल्यांकन कैसे हो सकेगा। अगर एक समान मूल्यांकन के लिए मानकीकरण किया जाता है तो इसकी आड़ में भ्रष्टाचार की आशंका बनी रहेगी। अभ्यर्थियों को न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा और इसकी वजह से परीक्षाएं विलंबित होंगी। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने कहा कि पूर्व में भर्ती संस्थाओं ने जिन परीक्षाओं का मानकीकरण किया है, उनमें से अधिकतम परीक्षाएं विवादों के घेरे में रहीं हैं। ऐसे में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की प्रबल आंशका है। आयोग को पूर्व की की भांति पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षा एक ही दिन में पूरी करानी चाहिए। इस अवसर पर आशुतोष पांडेय, नरेंद्र कुमार, पंकज पांडेय, मोहम्मद आजम, मोनू , विनीत सिंह, मोहम्मद रिजवी, मयंक राय, सूरज, सौरभ, अभिषेक कुमार, आलोक, देवेश, धीरज, शुभम, देवेंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें