ओटीटी सीरीज दिल्ली क्राइम का निर्देशन किसने किया
प्रयागराज। पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से पूछा गया कि नेटफ्लिक्स सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का निर्देशन किसने किया। भविष्य की अर्थव्यवस्था में एआई की भूमिका, उत्तर प्रदेश का हिंदी और संस्कृत में...
प्रयागराज। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित नेटफ्लिक्स ओटीटी सीरीज -दिल्ली क्राइम का निर्देशन किसने किया। भविष्य की वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) की क्या भूमिका है। यह रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से पूछा गया। वहीं उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर हिंदी और संस्कृत भाषाओं में विशेषज्ञता वाले शैक्षणिक संस्थानों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा मनरेगा की एक विशेषता, लोकसभा भंग करने की शक्ति किसके पास है। भारत में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस किस माह में मनाया जाता है। द रिटर्न ऑफ द नेटिव किसकी रचना है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है। टिवटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वेरीफाइड अकाउंट क्या दर्शाता है। ट्रेडमार्क, कॉपीराइट और पेटेंट हैं। वहीं हिंदी में यामा के रचयिता हैं।
कामायनी के रचनाकार हैं। मौन का विलोम शब्द है जैसे सवाल पूछे गए। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि हिंदी और सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र आसान रहा। लेकिन रिजनिंग और गणित के प्रश्नपत्र थोड़ा कठिन रहे। माइनस मार्किंग के चलते ज्यादातर उन्हीं प्रश्नों को हल किया, जिनके उत्तर आ रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।