Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP PCS Preliminary Exam 2024 Rescheduled to December 7-8 Amid Center Issues

पीसीएस प्री सात व आठ दिसंबर को कराने पर मंथन आज

Prayagraj News - प्रयागराज में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024, जो पहले 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली थी, अब 7 और 8 दिसंबर को होगी। परीक्षा केंद्रों की कमी के कारण इसे स्थगित किया गया। 576154 अभ्यर्थियों ने 220 पदों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 Oct 2024 11:53 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। मानक के अनुरूप परीक्षा केंद्र नहीं मिलने के कारण स्थगित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 अब सात और आठ दिसंबर को कराने को लेकर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज बैठक होगी। वीडियो क्रान्फ्रेसिंग के माध्यम से होने वाली समीक्षा बैठक में सात और आठ दिसंबर को परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण पर चर्चा होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 27 अक्तूबर को प्रस्तावित पीसीएस प्री स्थगित कर दी है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के तहत 220 पदों के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हालांकि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने के विरोध में प्रतियोगी छात्र ने मोर्चा खोल दिया है। इसके बावजूद अफसरों को दो दिन परीक्षा कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं सूझ रहा है। अभ्यर्थियों का तर्क है कि एक दिन से अधिक परीक्षा अवधि खिंचती है तो नॉर्मलाइजेशन करना पड़ेगा जो उनके हित में नहीं है। छात्रों का आरोप है कि पूर्व में स्केलिंग के नाम पर जो खेल होता था वहीं फिर से नॉर्मलाइजेशन की आड़ में शुरू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें