महाकुम्भ के श्रद्धालुओं का निजी अस्पतालों में मुफ्त होगा इलाज
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाओं में राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, निजी अस्पताल मुफ्त इलाज और...
प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाओं में राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। महाकुम्भ प्रशासन को इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन और इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत, प्रयागराज के दो दर्जन से अधिक निजी अस्पताल कुम्भ मेला अवधि (13 जनवरी से 26 फरवरी) के दौरान श्रद्धालुओं को मुफ्त इलाज और रियायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के मंच पर दोनों एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ समझौता हुआ। इससे मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं को निजी अस्पतालों में निःशुल्क बाह्य चिकित्सा और प्राथमिक उपचार मिलेगा। लैब जांच और प्राथमिक चिकित्सा के अतिरिक्त अन्य उपचार श्रद्धालुओं के लिए रियायती दरों पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा प्रत्येक निजी अस्पताल अपने कुल बेड का 20 प्रतिशत हिस्सा कुम्भ मेला में आने वाले मरीजों के लिए आरक्षित रखेगा। गंभीर मरीजों को आईसीयू से लेकर ऑपरेशन तक की सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध होंगी। प्रयागराज जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर आपदा या आकस्मिक स्थिति में निजी अस्पताल पूरी सहायता प्रदान करेंगे।
इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आरके अग्रवाल ने बताया कि मेला क्षेत्र में मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं। दवाइयों और पैथोलॉजी सेवाओं में भी 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष जेवी राय ने कहा कि यह कदम महाकुम्भ के लाखों श्रद्धालुओं के लिए राहतकारी साबित होगा। महाकुम्भ में स्वास्थ्य सेवाओं के इस सहयोग से श्रद्धालुओं को न केवल सरकारी बल्कि निजी स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।