डीएलएडल की काउंसिलिंग 30 दिसंबर से
Prayagraj News - प्रयागराज में परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डीएलएड प्रशिक्षण 2024 के लिए तीन लाख 25 हजार 769 अभ्यर्थियों की मेरिट/स्टेट रैकिंग 26 दिसंबर को जारी करने की घोषणा की है। अभ्यर्थी कॉलेजों का विकल्प 30...
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से डीएलएड प्रशिक्षण 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने वाले तीन लाख 25 हजार 769 अभ्यर्थियों की मेरिट/स्टेट रैकिंग 26 दिसंबर की दोपहर तक वेबसाइट https://updeled.gov.in पर जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी कॉलेजों का विकल्प भरने के लिए 30 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आठ जनवरी से 20 जनवरी तक आवंटित संस्थान में अभिलेखीय जांच व प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। प्रशिक्षण संस्था की ओर से प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिपोर्ट/लॉक करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन रिपोर्ट/लॉक न किए जाने पर लिया गया प्रवेश मान्य नहीं होगा।
रैंक एक से दो लाख 40 हजार तक के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने के लिए पांच हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। 30 दिसंबर से दो जनवरी तक वेबसाइट पर आवेदन करने वाले रैंक एक से 20 हजार तक के अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का प्रकाशन तीन जनवरी को होगा। तीन से आठ जनवरी तक रैंक 20001 से एक लाख तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का प्रकाशन नौ जनवरी और नौ से 14 जनवरी तक रैंक 100001 से दो लाख 40 हजार तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का प्रकाशन 15 जनवरी को होगा।
गौरतलब है कि एनसीईटी के गाइडलाइन के अनुसार बारहवीं पास अभ्यर्थियों को डीएडल प्रदेश के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तकरीबन एक दर्जन अभ्यर्थियों को शामिल कर लिया गया है। हालाकि कोर्ट आदेश के खिलाफ डबल बेंच में सरकार की तरफ अपील कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।