डीएलएड 2023 प्रथम सेमेस्टर में 60 फीसदी प्रशिक्षु पास
प्रयागराज में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड के पहले और तीसरे सेमेस्टर के परिणाम जारी किए। पहले सेमेस्टर में 60.27% और तीसरे सेमेस्टर में 77.27% छात्र पास हुए। 2022 के पहले सेमेस्टर में...
प्रयागराज मुख्य संवाददाता परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड के विभिन्न बैच के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया। सेमेस्टर परीक्षाएं आठ से 14 अगस्त के बीच प्रदेशभर के 543 केंद्रों पर कराई गई थी। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एलनगंज में हुई परीक्षा समिति की बैठक में परिणाम को मंजूरी दी गई। डीएलएड 2023 प्रथम सेमेस्टर में 60.27 प्रतिशत पास हैं। 71691 प्रशिक्षु फेल हो गए जबकि 1323 का परिणाम अपूर्ण है।
डीएलएड 2022 के तृतीय सेमेस्टर में 77.27 फीसदी पास हैं और 58 के परिणाम अपूर्ण हैं। डीएलएड 2022 के ही प्रथम सेमेस्टर में 59.39 प्रतिशत पास जबकि 13409 फेल हैं। डीएलएड 2021 तृतीय सेमेस्टर में 66.61 फीसदी पास और 7918 फेल हैं। डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर में 71.76 प्रतिशत पास जबकि 4808 फेल हैं।
इसके अलावा बीटीसी और डीएलएड विभिन्न बैच की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित किया गया है। इसके अलावा एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में पंजीकृत 1991 अभ्यर्थियों में से 1274 सम्मिलित हुए और 672 सफल हैं। डिप्लोमा इन गाइडेंस साइकोलॉजी परीक्षा में सम्मिलित सभी 14 अभ्यर्थी पास हैं। सभी परिणाम वेबसाइट www.btcexam.in और www.deledinfo.in पर उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।