फील्ड टेस्टिंग में पास प्रायोगिक परीक्षा का एप
Prayagraj News - यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के लिए तैयार मोबाइल एप ने फील्ड टेस्टिंग में सफलता प्राप्त की। 23 स्कूलों में 11 उपसचिवों द्वारा एप की जांच की गई, जिसमें जियो लोकेशन, नंबर डायलिंग और सेल्फी...
प्रयागराज मुख्य संवाददाता यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के लिए तैयार मोबाइल एप फील्ड टेस्टिंग में पास हो गया। शनिवार को जिले के 23 स्कूलों में 11 उपसचिवों के माध्यम से एप की जांच कराई गई।
अफसरों ने स्कूल में जाकर पहले जियो लोकेशन ली और उसके बाद नंबर करने से लेकर सेल्फी अपलोड करने तक की प्रक्रिया पूरी की। सभी जांच 15 से 20 मिनट में हो गई। अफसरों से मिली रिपोर्ट के अनुसार उप के माध्यम से प्रायोगिक परीक्षा के अंक अपलोड करने में कोई अड़चन नहीं है और इसी प्रयोगात्मक परीक्षा से इसे लागू किया जा सकता है। 23 जनवरी से आठ फरवरी तक दो चरणों में प्रायोगिक परीक्षा होनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।