यूपी बोर्ड: सूबे में पहले दिन जांची गईं छह फीसदी कॉपियां
Prayagraj News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मूल्यांकन की शुरुआत बुधवार को हुई। पहले दिन 18 लाख 24 हजार 557 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें हाईस्कूल की 11 लाख 42 हजार 78 और इंटरमीडिएट की 6...

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के मूल्यांकन का आगाज बुधवार को हो गया है। सूबे के 261 केंद्रों पर पहले दिन पहले दिन कुल 18 लाख 24 हजार 557 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। इनमें हाईस्कूल की 11 लाख 42 हजार 78 और इंटरमीडिएट की छह लाख 82 हजार 479 कॉपियां हैं। यानी छह फीसदी कॉपियां जांच ली गईं। यूपी बोर्ड का दो अप्रैल तक तीन करोड़ से अधिक कॉपियां जांचने का लक्ष्य है।
अब दो करोड़ 83 लाख 23 हजार 679 कॉपियों का मूल्यांकन शेष है, जिनमें हाईस्कूल की अवशेष एक करोड़ 63 लाख 26 हजार 163 व इंटरमीडिएट की एक करोड़ 19 लाख 97 हजार 516 कॉपियां हैं। कॉपियों के मूल्यांकन के लिए कुल एक लाख 41 हजार 510 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें से 73 हजार 951 परीक्षक (52.27 फीसदी) उपस्थित रहे।
ओएमआर शीट का मूल्यांकन भी शुरू
बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि राजकीय व एडेड विद्यालयों से परीक्षकों की उपस्थिति 90 फीसदी के आसपास रही। निजी विद्यालयों से नियुक्त किए गए परीक्षकों की गैरहाजिरी ज्यादा रही। अगले एक-दो दिनों में परीक्षकों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कर ली जाएगी। मूल्यांकन समय से पूरा होगा। 20 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा के लिए प्रयोग की गई ओएमआर शीट का मूल्यांकन भी कंप्यूटर फर्मों में शुरू करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।