Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUP Board Directs 27 000 Schools to Upload 9th and 11th Exam Scores

9वीं-11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक अपलोड करें

यूपी बोर्ड ने 27 हजार से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि कक्षा 9 और 11 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक एक सप्ताह के भीतर अपलोड करें। अपर सचिव प्रशासन सरदार सिंह ने सभी जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 9 Nov 2024 06:03 PM
share Share

यूपी बोर्ड से जुड़े 27 हजार से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को कक्षा नौ और 11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक एक सप्ताह के अंदर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी बोर्ड के अपर सचिव प्रशासन सरदार सिंह ने आठ नवंबर को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे पत्र में निर्देशित किया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए जारी शैक्षिक पंचांग में निर्धारित समयानुसार अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के आयोजन की स्थिति प्रारूप पर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बोर्ड ने 12 अप्रैल को माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों के संचालन के लिए शैक्षिक पंचांग को भेजा था। शैक्षिक पंचांग के अनुसार, प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों की ओर से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन सितंबर के अंतिम सप्ताह में और फिर अर्द्धवार्षिक लिखित परीक्षाओं का आयोजन अक्तूबर के दूसरे सप्ताह तक सम्पादित करने के निर्देश दिए गए थे। उसके बाद छात्रों को प्राप्त अंकों का विवरण नवंबर के प्रथम सप्ताह तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें