बोर्ड परीक्षा के कार्यो की समीक्षा 20 जनवरी को
Prayagraj News - प्रयागराज में यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 24 फरवरी को प्रस्तावित है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने इसकी समीक्षा के लिए बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि अगली बैठक 20 जनवरी को होगी...
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 24 फरवरी से प्रस्तावित है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने इस दिशा में यूपी बोर्ड की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए गुरुवार को समीक्षा बैठक की। निदेशक ने कहा कि अगली बैठक 20 जनवरी को होगी। उन्होंने बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने से संबंधित डाटा अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने छात्रों को परीक्षा के तनाव और चिंता से बचाने के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी निदेशक को दी। सचिव ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर हेल्प डेस्क बना दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।