Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP Bar Council Offers Online Interviews for Advocates Due to Kumbh Mela Crowd

यूपी बार कौंसिल में पंजीकरण को साक्षात्कार ऑनलाइन भी

Prayagraj News - यूपी बार कौंसिल ने महाकुम्भ की भीड़ के कारण अधिवक्ता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार की सुविधा देने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थी नियत शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस लिंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 22 Feb 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बार कौंसिल में पंजीकरण को साक्षात्कार ऑनलाइन भी

यूपी बार कौंसिल ने महाकुम्भ की भीड़ के कारण अधिवक्ता पंजीकरण के साक्षात्कार के लिए पहुंचने में असमर्थ अभ्यर्थियों को ऑनलाइन साक्षात्कार की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। कौंसिल के सचिव के अनुसार भीड़ के कारण बार कौंसिल न पहुंच सकने वाले अभ्यर्थी https://forms.easebuzz.in/register/Bar3nitV/barcouncilup लिंक पर आवेदन कर साक्षात्कार के तीन दिवस पूर्व तक नियत शुल्क जमा कर सकते हैं। साथ ही शुल्क रसीद एवं संबंधित प्रपत्र डाउनलोड कर अपने ई-मेल आईडी एवं व्हाट्सएप नंबर के साथ यूपी बार कौंसिल को ई-मेल से barcouncilup@gmail.com पर सूचित करें। ताकि संबंधित अभ्यर्थी को ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस लिंक और साक्षात्कार की तिथि व समय की सूचना प्रेषित की जा सके।

24 और 25 जनवरी के साक्षात्कार का परिणाम कल

यूपी बार कौंसिल में अधिवक्ता पंजीकरण के लिए गत 24 व 25 जनवरी को हुए साक्षात्कार का परिणाम 24 फरवरी को यूपी बार कौंसिल की वेबसाइट upbarcouncil.com पर और कार्यालय में चस्पा कर दिया जाएगा। बार कौंसिल सचिव के मुताबिक साक्षात्कार में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का क्रमानुसार पंजीकरण पांच मार्च से प्रारम्भ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें