Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP Assistant Professors Exam Answer Key Released After 23 Days

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी 23 दिन बाद जारी

Prayagraj News - प्रयागराज में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 910 पदों के लिए लिखित परीक्षा की उत्तरकुंजी 23 दिन बाद जारी की गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 33 विषयों की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर अपलोड की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 10 May 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी 23 दिन बाद जारी

प्रयागराज मुख्य संवाददाता प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 910 पदों पर चयन के लिए 16 और 17 अप्रैल को आयोजित लिखित परीक्षा की उत्तरकुंजी 23 दिन बाद शनिवार को जारी हो गई। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह के अनुसार लिखित परीक्षा के 33 विषयों की उत्तरकुंजी वेबसाइट www.upsessb.org एवं www.uphesc.org पर अपलोड कर दी गई है। संबंधित अभ्यर्थी अपनी-अपनी बुकलेट के अनुसार उत्तरकुंजी का मिलान कर लें। यदि किसी प्रकार की कोई आपत्ति है, तो साक्ष्य सहित 19 मई की शाम पांच बजे तक चयन आयोग की ईमेल आईडी-upessc.grievance@gmail.com पर हार्ड कॉपी (पीडीएफ) एवं सॉफ्ट कॉपी (एमएस-वर्ड) में उपलब्ध करा दें।

साथ ही सुस्पष्ट पठनीय साक्ष्य स्कैन (पीडीएफ अधिकतम 200 केबी) अपलोड करें। इस ईमेल आईडी के अतिरिक्त अन्य किसी ईमेल आईडी अथवा अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्ति पर विचार नही किया जाएगा। आपत्ति के साथ संबंधित साक्ष्य अपलोड नहीं करने की दशा में आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि व समय बीतने के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें