अभिनव को यू ट्यूब से मिला सिल्वर बटन
Prayagraj News - प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अभिनव द्विवेदी को उनके यू ट्यूब चैनल पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर सिल्वर बटन मिला है। वे पिछले तीन वर्षों से 'अभिनव द्विवेदी इलाहाबाद...
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज के विद्यार्थी अभिनव द्विवेदी को यू ट्यूब ने सिल्वर बटन प्रदान किया है। उन्हें यह सफलता उनके यू ट्यूब चैनल पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर प्राप्त हुई है। अभिनव द्विवेदी एमवोक इन मीडिया स्टडीज के विद्यार्थी हैं और पिछले तीन वर्षों से यह अपना यू ट्यूब चैनल ‘अभिनव द्विवेदी इलाहाबाद विश्वविद्यालय चला रहे हैं। इस चैनल के माध्यम से ये इलाहाबाद विश्वविद्यालय की गतिविधियों से पूरी दुनिया को परिचित तो कराते ही हैं, साथ ही विद्यार्थियों को गाइडेन्स देने और उनकी शंकाओं का समाधान करने का भी प्रयास करते हैं। अभिनव की इस उपलब्धि पर सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज के कोआर्डिनेटर प्रो. ऋषि कान्त पांडेय, कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. धनंजय चोपड़ा, एसके यादव, विद्यासागर मिश्र, सचिन मेहरोत्रा, प्रियंका मिश्रा, डॉ. ऋतु माथुर ने खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।