Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUniversity Revises Guidelines for NEP 2020 Aligned Bachelor s and Master s Programs

संस्थान में संचालित विषय ही होंगे माइनर के विकल्प

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के संचालन के दिशा-निर्देशों को संशोधित किया है। माइनर इलेक्टिव विषयों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 02:41 PM
share Share

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम तथा परास्नातक एक व दो वर्षीय पाठ्यक्रम के संचालन के दिशा-निर्देशों को संशोधित कर दिया गया है। इस बाबत विश्वविद्यालय प्रशासन ने संशोधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। संशोधित निर्देश के अनुसार, माइनर इलेक्टिव विषयों का चुनाव संस्थान में संचालित मुख्य विषयों में से किया जाएगा। साथ ही चयनित माइनर विषयों की कक्षाएं संकाय में संचालित उसी मुख्य विषयों के पाठ्यक्रम की कक्षाओं के साथ ही होंगी। आंतरिक और बाह्य परीक्षा भी उसी के साथ होगी। निर्देशों के तहत एकल विषय वाले पाठ्यक्रमों बीए, बीबीए और बीसीए में माइनर इलेक्टिव विषय संबंधित विषय का ही होगा। वोकेशनल पाठ्यक्रमों का मूल्यांकन 100 अंकों के सापेक्ष होगा। विद्यार्थी के प्रशिक्षण कार्य का मूल्यांकन सत्रांत में 60 अंकों का होगा। 40 अंकों की सैद्धांतिक परीक्षा भी सत्रांत में होगी। साथ ही वोकेशनल पाठ्यक्रमों को पास करने के लिए 100 में 33 प्रतिशत अंक पाना आवश्यक है। महाविद्यालय अधिकतम 15 वोकेशनल पाठ्यक्रमों का क्लस्टर संचालित कर सकेंगे और इससे अधिक पाठ्यक्रम चलाने के लिए विश्वविद्यालय से अनुमति लेनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें