Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUniversity Ragging Case Committee Confirms Allegations Against Junior Students

रैगिंग प्रकरण : व्हाट्स एप ग्रुप की जांच में भी आरोप मिला सही

Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डीजे हॉस्टल में रैगिंग के आरोपों की जांच में तीन सदस्यीय कमेटी ने पीड़ित छात्रों के आरोपों को सही पाया। छात्रों ने एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया था, जहां रैगिंग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 2 Jan 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डीजे हॉस्टल में रैगिंग के मामले में तीन सदस्यीय कमेटी ने कई स्तर पर जांच की। जांच में कमेटी को प्रथम दृष्टया पीड़ित छात्रों का आरोप सही पाया गया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह ने बताया कि जूनियर छात्रों ने एक व्हाट्स एप ग्रुप भी बना रखा था। छात्रों को जब रैगिंग के लिए बुलाया जाता था या उनके साथ रैगिंग की जाती थी तो छात्र उसी व्हाट्स एप ग्रुप पर एक-दूसरे से बात करते थे। व्हाट्स एप ग्रुप की जांच में भी प्रथमदृष्टया रैगिंग के आरोप सही पाए गए हैं।

चीफ प्रॉक्टर की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया आरोप सही पाए जाने पर हॉस्टल अधीक्षक एवं संरक्षक को पत्र लिखकर तीनों आरोपियों का प्रवेश निरस्त कर निष्कासित किए जाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा डीएसडब्ल्यू, परीक्षा नियंत्रक, विधि एवं वाणिज्य और कला संकाय के अध्यक्ष, कुलसचिव, पीआरओ और कुलपति के सचिव को भी इस संबंध में पत्र भेजे गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें