इविवि: दो और विभागों को जल्द मिलेंगे नए शिक्षक
प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए उर्दू और गणित विभाग में इंटरव्यू आयोजित किए गए। उर्दू के लिए 5 नवंबर को और गणित के लिए 6 से 8 नवंबर को इंटरव्यू हुए। चयनित...
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो और विभागों में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। दोनों विभागों में शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू हो चुके हैं। उर्दू विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पर पांच नवंबर को इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। वहीं, गणित विभाग में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए पद के लिए छह नवंबर को और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए सात और आठ नवंबर को इंटरव्यू हुए थे। आगामी दिनों में प्रस्तावित कार्य परिषद की बैठक में चयनितों के लिफाफे खोले जाएंगे। इविवि अब तक तकरीबन साढ़े तीन सौ से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्त हो चुकी है। शिक्षक भर्ती होने से छात्र-शिक्षक अनुपात में जल्द ही सुधार देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।